Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी चार पल की जिंदगी दो सुबह है दो शाम जीने को

जिंदगी
चार पल की जिंदगी
दो सुबह है दो शाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

एक पल तेरी याद में
एक पल शाद में
एक पल रंजिश में है
अगले पल बर्बाद में
ना हसी ना खुशी ही है
रंजो गम भी है तमाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

ठोकरें जो लग रही
गिर भी रहे 
संभल भी रहे
आज तेरी दिल में लिए
राहों पर है चल भी रहे
टूटे सपने झोली में है
हर ख्वाब पर लिखा है तेरा नाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

सहर में जो चल पड़े
सेहरा के नजारे लिए
ना गुल दिखे 
ना गुलिस्तान ही है
रेत में ही हो जाएगी श्याम
उजड़े वीरान सी है जिंदगी
अब तो वो भी लगने लगी है हराम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

©BROKENBOY👨 जिंदगी

चार पल की जिंदगी
दो सुबह है दो शाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

एक पल तेरी याद में
जिंदगी
चार पल की जिंदगी
दो सुबह है दो शाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

एक पल तेरी याद में
एक पल शाद में
एक पल रंजिश में है
अगले पल बर्बाद में
ना हसी ना खुशी ही है
रंजो गम भी है तमाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

ठोकरें जो लग रही
गिर भी रहे 
संभल भी रहे
आज तेरी दिल में लिए
राहों पर है चल भी रहे
टूटे सपने झोली में है
हर ख्वाब पर लिखा है तेरा नाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

सहर में जो चल पड़े
सेहरा के नजारे लिए
ना गुल दिखे 
ना गुलिस्तान ही है
रेत में ही हो जाएगी श्याम
उजड़े वीरान सी है जिंदगी
अब तो वो भी लगने लगी है हराम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

©BROKENBOY👨 जिंदगी

चार पल की जिंदगी
दो सुबह है दो शाम
जीने को तो जी रहे
है नहीं कोई आराम

एक पल तेरी याद में
brokenboy6934

BROKENBOY

Silver Star
New Creator