Nojoto: Largest Storytelling Platform

वाह! रे वाह! फैशन, जिसे देखकर माता-पिता को सदा रह

वाह! रे वाह! फैशन,
जिसे देखकर 
माता-पिता को सदा रहती टेंशन।
लिए हाथ में फोन,
इनको समझाए कौन?
बच्चों के बोलने की रहती गलत टोन।
चला शेल्फी का दौर,
फोन के शिवा अच्छा न लगे कोई और।
खुली जुल्फें खुले बाल,
हो गया है सबका बुरा हाल।
घर से निकले लगाकर सेंट,
आधा कुर्ता आधी पेंट।
जैसे चढ़ गए हो
गरीबी की भेंट,
सबको दिखाए अपना पेट।
पता नहीं चलता नर है या नारी,
फैशन की भेंट चढ़ गई दुनिया सारी।
सही बात भी लगे इनको खारी,
बेशर्मी की हदें पार कर दी सारी।
फोन का गलत इस्तेमाल हो रहा है,
इंसान ,इंसान से दूर हो रहा है।

©Shishpal Chauhan
  # फैशन

# फैशन #जानकारी

282 Views