White ग़ज़ल तेरे जल्वों में कभी पर्दा नहीं है देखा महसूसा मगर जाना नहीं है आज तक मैने तुझे देखा नहीं है है यकीं तुझ पर मगर जाना नहीं है मौत से पहले कोई मरता नहीं है आपके कहने से कुछ होना नहीं है फिर वही बगुला भगत की चाल उनकी कैसे मानूँ उनमे अब धोखा नहीं है कसमें वादें उनकी फितरत में है लेकिन उनकी बातों में हमें आना नहीं है मैने पाया ही नहीं ग़म के सिवा कुछ देखिये फ़िर भी मुझे शिकवा नहीं है दोस्त तो हमसे जुदा होते हैं लेकिन ग़म अकेला छोड़कर जाता नहीं है उसके पीछे पड़कर लोग क्या करेंगे वो कभी भी मौत से डरता नहीं है जो भी कहना साफ़ सच कहना है "हरदीन" झूठ के आगे कभी झुकना नहीं है "चौधरी हरदीन कूकना" ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Sad_Status #gajal अनमोल विचार