Nojoto: Largest Storytelling Platform

"वो मुस्कुराता चेहरा तेरा, मेरी जान ले गई तेरी आंख

"वो मुस्कुराता चेहरा तेरा, मेरी जान ले गई
तेरी आंखों की चमक मेरी पहचान ले गई
अब बचा क्या मुझ में बाकी, खाली बदन
जो बेजान  हो गई, राह तेरी तकती है मेरी
प्यासी आंखे, जो बैचेन हो गई, तू आकार
प्यार से थाम ले हाथ मेरा के जिंदगी दो
पलों की मेहमान रह गई "

©पथिक
  #मुस्कुराता #चेहरा