तेरी हर सुख दुख में साथ हूं मूझपे एतबार कर, तू ही मेरी दुनिया मेरी जहान है ये इकरार कर, मैं तेरे बिना एक बूंद का प्यासा बिन पानी का नदी आजा तू बादल बनकर मचलती मानसून सा तू प्यार कर । #SunSet