Nojoto: Largest Storytelling Platform
sknigamoffical6467
  • 83Stories
  • 586Followers
  • 911Love
    1.6KViews

SK NIGAM

Araria Bihar Instagram : https://www.instagram.com/p/CRtwketpEZO/?utm_medium=copy_link

https://youtube.com/channel/UCvFG_6PCp6EqkaLW-zOu09w

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
57f2aeaa86c704e234f70b763dd2024b

SK NIGAM

है तमन्ना की जी भर कर तुझे दुआएं दूं

पर तेरी फिदरत बता रही है बालाएं दूं 


दिलो में कोई और होठों पर कोई नाम है 

मोहब्बत की नुमाईश है सजा ए बेवफाएं दूं 


थक गई कदम फूल रही है सांसे मेरी

फिर भी गर जरूरत पड़े तो अपनी हवाएं दूं,


न दे सका मेरी चाहत खुदा ने मुझे

फिर भी हाथ उठाकर तुझे सदाएं दूं 


होती है बहुत दर्द दिल टूटने पर

न हो जरा भी गम तुझे वो दवाएं दूं


खुद जी रहा है अंधेरे में निगम फिर भी 

है तमन्ना तेरे फलक पर चांद सितारें दूं ।।

©SK NIGAM 
  #गजल #शायर
57f2aeaa86c704e234f70b763dd2024b

SK NIGAM

"तू अप्सरा शहर की"

तू है अप्सरा शहर की
 मैं गांव का लड़का आवारा

तू छांव की गोरी चिटा
मैं धूप का मारा कला कलूटा

तू है रंग की राधा 
मै श्याम सा काला

तू है माशुम सी मूरत 
मुझमें है उद्दंडता भारा

तू है पूनम की रात की महताब सी 
मै हूं उगलता आग आफताब सा 

तू है प्यास की मीठी पानी
मैं समंदर का हूं जल खरा ।।

©SK NIGAM 
  #saath
57f2aeaa86c704e234f70b763dd2024b

SK NIGAM

तू चांद रहो मैं उसके बगल का तारा बन जाऊं 
इश्क की एमफिल की हसीन नजारा बन जाऊं 
लोग देखे मुझे भी और तारीफ करे सिर्फ तुम्हारी
तू रहो बहती गंगा सा मैं तेरी  किनारा बन जाऊं।

©SK NIGAM #मेरी #चांद
57f2aeaa86c704e234f70b763dd2024b

SK NIGAM

हम बिहार हैं

©SK NIGAM 
  #बिहार 

*हम बिहार हैं*

भक्त प्रहलाद की जन्म भूमि हम 
महादानी कर्ण की कर्म भूमि हम,

हम वो भूमि हैं जहां सूर्य ने स्वयं पधारे

#बिहार *हम बिहार हैं* भक्त प्रहलाद की जन्म भूमि हम महादानी कर्ण की कर्म भूमि हम, हम वो भूमि हैं जहां सूर्य ने स्वयं पधारे #कविता

88 Views

57f2aeaa86c704e234f70b763dd2024b

SK NIGAM

चुनावी रंग 

वक्त बदल रहे हैं रूत अपनी
देख चुनावी जंग को
फिर गांव चले नेता पहन नकाब अब 
बदलने अपनी रंग को,

सर झुकाएंगे, मिन्नते करेंगे
ख्वाब दिखाएंगे कई वादे करेंगे,

गांव मुहल्ले के हर गलियों में
चौक चौराहा हर नुक्कड़ पर
दौड़ेगी हर गांव गली में वाहन सड़क पर,
भक-भक बत्ती बौल जलाएंगे
वादा है सब कर के दिखाएंगे,

गली सड़क अस्पताल नाला
खोलेंगे हर योजना का ताला ,
हर बेरोजगार को रोजगार दिलाएंगे
बस हमे जितना हर गांव को स्वर्ग बनाएंगे ।।

जनता भी है बेचारा भोला भाला
किसको उबारे किसको पहनाए माला,
आ जाता है उनके बातों में प्रजा 
दबा देते हैं, बटन उनकी ही जो है उमें बेचने वाला ,

विजय हो जाते वही
जिनका है बोलबाला 
रह जातें हैं वंचित बेबस
जो हो अच्छा सेवक रखवाला,

हां हमरा देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र है
पर ये कुछ और बात हैं 
राजा का बेटा ही राजा (नेता का बेटा नेता) बनता है,
पर ये प्रजातंत्र हैं ।।

©SK NIGAM #कविता #राजनीति

कविता राजनीति

13 Love

57f2aeaa86c704e234f70b763dd2024b

SK NIGAM

मैं तेरे आंखों का कटा नही,
गुलाब बनना चाहता था,
सबसे बेहतर सबसे अलग करे जो तुझे 
वो शबाब बनना चाहता था,

कल भी थी गुरुर तुझे आज भी है अपने हुस्न की 
कीचड़ में खिल जाए जो कमल 
मैं तो तेरे अस्तित्व वो तालाब बनना चाहता था,

तू थी अनजान राही भटक रही थी अपनी मंजिल की तलास में
चढ़ जाए ऐसी नासा जो लागे दे मंजिल पार तुझे 
मैं वो शराब बनाना चाहता था।

खो चुकी थी यूं अंधेरों में न थी कोई रोशनी तुझपर 
मेरी प्रकाश से प्रकाशित होकर खुद जो चमक जाए
मैं वो आफताब बनाना चाहता था

चकोर जिसकी चाहत में देख देख यूं रात बिताती है 
उस पूर्ण मासी की रात की 
मैं वो महताब बनाना चाहता था ।।

 लेकिन मेरी चाहत का न तुझे जरा भी कोई कद्र रहा
खुद को तुझसे गुना कर दोगुना कर दे जो तुझे 
मैं वो हिसाब बनाना चाहता था ।।

आओ सब भूल कर साथ चलें रच दे फिर ऐसी कहानी
मिशाल दे जिसे पड़कर दुनियां एक दिन 
मैं वो किताब बनाना चाहता था।।

©SK NIGAM 
  #Love #sedsayri #gajal
57f2aeaa86c704e234f70b763dd2024b

SK NIGAM

अभी भी तुम रूप-ए-गुरुर की दौलत में हो,
तो फिर कैसे कह दोगे की तुम उल्फत में हो,,

सब ढोंग रचा रहे हैं ढोंग की है ये दुनिया 
और तुम कह रहे हो की मोहब्बत में हो,,

खुद करके के गुनाह लगा रहे हो इल्जाम मुझपर 
हम भी समझते हैं ये मत सोच की तुम फिदरत में हो,,

भले हीं होगी तुझे एटीट्यूट रूपों में शेरनी होने की
पर इस काबिल भी न रही  की तुम मेरे नफरत में हो ,,

भले ही कह लो तू मुझे अपनी तालाब का छोटे से मेढक 
पर ये भ्रम मत पालना की तू मेरी किसी रिआयत में हो ।।

होंगे तुझे मुझसे भी बेहतर कई आशिक चाहने वाले 
मान लिया निगम की अब न तू मेरी किसी चाहत में हो ।।

©SK NIGAM
57f2aeaa86c704e234f70b763dd2024b

SK NIGAM

अगर कर सकोगी तो प्रेम करना ।।
अगर तुझमें है त्याग तो प्रेम करना ।।

अगर ना मंजूर हो पापा  हमरा इस प्रेम से तो
उनके कहने पर हंसते हंसते हमे छोड़ पाओगी तो प्रेम करना ।।

अक्सर लोग बिछड़ कर कर लेते हैं खुद को तबाह
अगर तू बिछड़ कर जी पाओगी तो प्रेम करना ।।

मिल जाए गर जिंदगी के अनजान राहों फिर कभी 
मुंह फेरने के बजाए वही मुस्कान ला पाओगी तो प्रेम करना।।

जब याद आएगी तन्हाइयों में कभी मेरी तो
होटों पर मुस्कान ला पाओगी तो प्रेम करना ।। 

अपने बच्चे से मेरा परिचय करवाते वक्त मामा कहने के जगह 
मेरा हकीकत बता पाओगी तो प्रेम करना ।।

अगर ना मिल पाए हम तो अपने बच्चे का तेरा नाम रखेंगे 
तू अपने बच्चे का मेरा नाम दे पाओगी तो प्रेम करना ।।

©SK NIGAM 
  अपने बच्चे का मेरा नाम दे पाओगी तो प्रेम करना

अपने बच्चे का मेरा नाम दे पाओगी तो प्रेम करना #कविता

210 Views

57f2aeaa86c704e234f70b763dd2024b

SK NIGAM

तेरी खुले जुल्फे जब हवा में लहराती है
कलियां इत्र कोने कोने कोने में महकाती है,
जब डालती है पहरा रातों में अंधेरी छत कर कभी
देख कर साया तेरी परियां क्या चूड़ेल भी सरमाती है ।

©SK NIGAM चुड़ेल

चुड़ेल #शायरी

20 Love

57f2aeaa86c704e234f70b763dd2024b

SK NIGAM

कास हम न कभी मिले होते 
खुद से न कोई सिकवे गीले होते
मस्ती में मस्त रहते हम पहले जैसे
इस तरह न दिलों के टुकड़ों को सिले होते ।।

©SK NIGAM
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile