दोस्तो अगर आप भी हर किसी से ईर्ष्या की भावना रखते हो या आपको लगता हैं की सामने वाले की जिंदगी अच्छी है। तो सबसे पहली बात ये है की आपसे बड़ा बेवकूफ और कोई नही है। आज हर कोई सिर्फ अपने को खुश दिखाने की कोशिश मैं लगा हुआ है । जबकि चीजें वैसी है ही नहीं क्या आप कभी अपनी real side किसी को दिखाते है। बस यही चीज है । क्या पता कोई बहुत खुश दिखने वाला व्यक्ति आपसे भी खतरनाक मुसीबतों का सामना कर रहा हो । सोचो जब आप खुद अपने मां बाप को कभी कोई बात share ही नही करते। ये पूरी दुनिया ऐसी ही काम करती है। इसलिए ईर्ष्या करना छोड़ दो । यहां की हर चीज़ ही अपने आप मैं एक धोखा है । ©Vs Nagerkoti ये पुरी दुनियां सिर्फ एक दिखवा हैं । यहां एक दुसरे को पसन्द न करने वाले रिश्तेदार आपस मैं हंसते हुए selfie 🤳 खिंचवाते हैं । और करोड़ों का दिखवा करने वाला इंसान अरबों की देनदारी में फंसा होता है,,,, ये है हकीकत