भागवान शिव जी का एक नाम भागवान नीलकंठ भी हैं, उनका

भागवान शिव जी का एक नाम भागवान नीलकंठ भी हैं, उनका ये नाम तब पड़ा था जब उन्होंने हला-हल नामक विष को पिया था दुनिया को विष से बचाने के लिए, जिसके कारण उनका गला नीले रंग का हो गया था, तब सभी देव और असुर एक साथ चिला उठे जय हो भागवान नीलकंठ महाराज जी की।

©Sharma
  #Nilkanthmaharaj #shivajimaharaj
play