Nojoto: Largest Storytelling Platform

राधा दीवाने , मै तेरा रुकमणी सा दीवाना कहीं मुझ

राधा  दीवाने ,
मै तेरा 
रुकमणी सा दीवाना
कहीं मुझ में समा जाएं मीरा
दो घूट विष भी
अमृत सा पी लूंगा
बस मैं तेरा दीवाना
तू माखन चोर तू मुरली मनोहर
सबके मन का तू दिलहर
दीवाने तेरे हैं हम 
बस दीवाने तेरे हैं हम हम #पथ_भूला_परदेशी 
#premJangir 
#Krishna 
#RadhaKrishna 
#radhey 
#जन्माष्टमी 
#Janamashtmi2020
राधा  दीवाने ,
मै तेरा 
रुकमणी सा दीवाना
कहीं मुझ में समा जाएं मीरा
दो घूट विष भी
अमृत सा पी लूंगा
बस मैं तेरा दीवाना
तू माखन चोर तू मुरली मनोहर
सबके मन का तू दिलहर
दीवाने तेरे हैं हम 
बस दीवाने तेरे हैं हम हम #पथ_भूला_परदेशी 
#premJangir 
#Krishna 
#RadhaKrishna 
#radhey 
#जन्माष्टमी 
#Janamashtmi2020