Nojoto: Largest Storytelling Platform

साथ नही मेरे यह ,बाद में काम आयेगी , साड़ियां ही

साथ  नही  मेरे यह ,बाद में काम आयेगी ,
साड़ियां ही मेरी यह ,याद  तो  दिलाएगी ।।

खर्च ये फिजूल नहीं ,तू भी कोई गैर नहीं
कर्ज  है  ये  मेरे  सर ,  तुझे  न  सताएगी ।।

आज बात माने नहीं , तू भी कल रुलायेगी
कोष-कोष  मुझे  तू  भी , चैन नहीं पाएगी ।।

दुआ मैं भी देता सदा , तू भूल नहीं पायेगी 
मेरे  ही  शृंगार  से  तू , गैर  को  लुभाएगी ।।

                        महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR साथ  नही  मेरे यह ,बाद में काम आयेगी ,
साड़ियां ही मेरी यह ,याद  तो  दिलाएगी ।।

खर्च ये फिजूल नहीं ,तू भी कोई गैर नहीं
कर्ज  है  ये  मेरे  सर ,  तुझे  न  सताएगी ।।

आज बात माने नहीं , तू भी कल रुलायेगी
कोष-कोष  मुझे  तू  भी , चैन नहीं पाएगी ।।
साथ  नही  मेरे यह ,बाद में काम आयेगी ,
साड़ियां ही मेरी यह ,याद  तो  दिलाएगी ।।

खर्च ये फिजूल नहीं ,तू भी कोई गैर नहीं
कर्ज  है  ये  मेरे  सर ,  तुझे  न  सताएगी ।।

आज बात माने नहीं , तू भी कल रुलायेगी
कोष-कोष  मुझे  तू  भी , चैन नहीं पाएगी ।।

दुआ मैं भी देता सदा , तू भूल नहीं पायेगी 
मेरे  ही  शृंगार  से  तू , गैर  को  लुभाएगी ।।

                        महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR साथ  नही  मेरे यह ,बाद में काम आयेगी ,
साड़ियां ही मेरी यह ,याद  तो  दिलाएगी ।।

खर्च ये फिजूल नहीं ,तू भी कोई गैर नहीं
कर्ज  है  ये  मेरे  सर ,  तुझे  न  सताएगी ।।

आज बात माने नहीं , तू भी कल रुलायेगी
कोष-कोष  मुझे  तू  भी , चैन नहीं पाएगी ।।