Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब अनेकों ख्वाब मन में आते हैं, मन के रास्ते जब

जब अनेकों  ख्वाब मन में  आते हैं,
मन के रास्ते जब  दिल में समाते हैं,
जज़्बातों के दीवार से  ये टकराते हैं,
अश्क बनकर आँखों से बह जाते हैं।
 #अभिव्यक्ति_challengeआँखें
ये तो आप सभी जानते हैं कि ज़िन्दगी के अंदाज़ हम आँखों के बिना देख, समझ ही नहीं सकते। ज़िन्दगी हमें हँसाती है, रुलाती है, सपने भी दिखाती है। आँखों के बिना आप ख़ुदा के बनाए इस ख़ूबसूरत जहाँ को बयाँ ही नहीं कर सकते।
आज का challenge आँखों के ही ऊपर है।
साथ में दो शब्द दिए गए हैं।

आँखें - अनिवार्य शब्द
1. अश्क़ - आँसू, Tear
2. ख़्वाब - सपने, Dream
जब अनेकों  ख्वाब मन में  आते हैं,
मन के रास्ते जब  दिल में समाते हैं,
जज़्बातों के दीवार से  ये टकराते हैं,
अश्क बनकर आँखों से बह जाते हैं।
 #अभिव्यक्ति_challengeआँखें
ये तो आप सभी जानते हैं कि ज़िन्दगी के अंदाज़ हम आँखों के बिना देख, समझ ही नहीं सकते। ज़िन्दगी हमें हँसाती है, रुलाती है, सपने भी दिखाती है। आँखों के बिना आप ख़ुदा के बनाए इस ख़ूबसूरत जहाँ को बयाँ ही नहीं कर सकते।
आज का challenge आँखों के ही ऊपर है।
साथ में दो शब्द दिए गए हैं।

आँखें - अनिवार्य शब्द
1. अश्क़ - आँसू, Tear
2. ख़्वाब - सपने, Dream