Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपबीती के, पन्ने भर रहा हूँ आज ।। मरोड़े कुछ टुकड़

आपबीती के, 
पन्ने भर रहा हूँ आज ।।

मरोड़े कुछ टुकड़े, 
मैंने कागज़ों के,
तेरी यादों के साथ ।
कोने में दे फेंके !
मोमबत्ती की रोशनी, 
जैसे ज़िन्दगी तड़प रही 
जलती लौ में उसकी ।
मोम गिरा, कुछ लम्हों सा,
और वो कागज़ जल उठे
बुझाई नहीं मैंने वो आग,
ज़रुरत नहीं समझी ।

क्या फायदा जब, 
यादें जल चुकी हैं ।। आपबीती 
#CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #Memories #Burn #Candle #Flame 

Click on #WaqtKiDosti for more musings
आपबीती के, 
पन्ने भर रहा हूँ आज ।।

मरोड़े कुछ टुकड़े, 
मैंने कागज़ों के,
तेरी यादों के साथ ।
कोने में दे फेंके !
मोमबत्ती की रोशनी, 
जैसे ज़िन्दगी तड़प रही 
जलती लौ में उसकी ।
मोम गिरा, कुछ लम्हों सा,
और वो कागज़ जल उठे
बुझाई नहीं मैंने वो आग,
ज़रुरत नहीं समझी ।

क्या फायदा जब, 
यादें जल चुकी हैं ।। आपबीती 
#CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #Memories #Burn #Candle #Flame 

Click on #WaqtKiDosti for more musings
calmkazi6439

CalmKazi

New Creator