अरुणिमा लिए अंशुमाली आकाश में डाले डेरा, मंद-मंद पवन मुस्काए, चहुंओर पयोधर का घेरा, पारावार है शांत चित्त, माझी करता जल क्रीड़ा, करने आलिंगन बाहुपाश में आतुर है नया सवेरा। यह प्रतियोगिता संख्या - 22 है साहित्य कक्ष में आप सभी कवि- कवयित्री का स्वागत 🙏🏻 है। चार(4) पंक्ति में रचना Collab करें 🅽🅾🆃🅴 - अगर कोई सारे नियम और शर्तों को ध्यान में रखकर Collab नहीं करता है। उसकी रचना को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। #collabchallenge