मै नादान दिल का भोला मुझको समझ नहीं आता है, मुझको भी सिखा दो छल कपट किस तरह किया जाता है। अपने जैसा मैं सबको समझा सबने मुझसे ही घात किया, लगाकर मुझपे ही आरोप मुझसे विश्वासघात किया। इस मक्कारी दूनियाँ मे मैं कहाँ अब जाऊँगा, मुझको भी सिखा दो मक्कारी मै पारंगत हो जाऊँगा। ---मधुकर #सिखा दो