मेरी दिल्लगी का सबब तुम क्या जानो मैं सबसे बुरा मैं सबसे ग़लत मैं सबसे अलग तुम क्या जानो..? मेरे कारवां में तुम यूँ ही शामिल होते गये मेरी ज़ेहनियत में क्या क्या छुपा है मेरी ज़ेहनियत में क्या क्या हुआ है तुम क्या जानो..? मेरा मुझसे त'आ'ल्लुकात पहले का सा नही रहा अब, तुम्हारी याद में मेरा हुआ है क्या क्या हाल तुम क्या जानो..? ©Narendra Barodiya नज़्म ❤️ #narendrabarodiya #Shayar #Shayari #nazm #writing #Love #Nojoto