Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब उसे कौन समझाए इतना प्यार आखिर किसलीए न मैं कुछ

अब उसे कौन समझाए 
इतना प्यार आखिर किसलीए
न मैं कुछ जनता हु 
न कोई और कुछ जनता है 

लगता है उसे प्यार कभी हुआ ही नहीं 
वरना ये पूछना शायद नहीं होता 
की ये प्यार आखिर किस लिए?? 
तब शायद जान पाती 
तब शायद समझ पाती 

मेरे भीतर जो जज्बात है 
वो किसी वजह से नहीं 
वो तो है बस बसा है 
क्यूं शायद मुझको भी पता नहीं  #love #life #hindi #poem #kavita
अब उसे कौन समझाए 
इतना प्यार आखिर किसलीए
न मैं कुछ जनता हु 
न कोई और कुछ जनता है 

लगता है उसे प्यार कभी हुआ ही नहीं 
वरना ये पूछना शायद नहीं होता 
की ये प्यार आखिर किस लिए?? 
तब शायद जान पाती 
तब शायद समझ पाती 

मेरे भीतर जो जज्बात है 
वो किसी वजह से नहीं 
वो तो है बस बसा है 
क्यूं शायद मुझको भी पता नहीं  #love #life #hindi #poem #kavita