अराधना कर ,साधना कर। नौ रूपों के दर्शन कर ।। मौन व्रत धारण कर अपनी मेहनत लगन से कर विश्वास कर, अब विश्वास कर हर पड़ाव को बस पार कर अरधाना कर साधना कर।। ज्ञान दर्पण की ज्योति जगेगी अगर हो मेहनत ,तो हर चुनौती छोटी लगेगी तू खास झलकियां की वजह रहेगी नदिया तो छोड़ो ,सफलता की वितरिका बहेगी ।। है अरधाना है विश्वास है साधना हैं देवियम विश्वास ©पथ भुला परदेशी #देवी #पथ_भूला_परदेशी #Navraatra