लिखा था जो मैंने प्रेमपत्र तुम्हारे लिए दिल के जज़्बात थे उसमें तुम्हारे लिए दिल की बातों को उकेरा था उस पन्ने में प्यार से शब्दों को सजाया था तुम्हारे लिए किस्सा तुम्हारे हमारे प्रेम का ये दर्शाते हैं जिंदगी के पल का किस्सा है तुम्हारे लिए क्या लिखूँ क्या ना लिखूँ यही मैं सोंचती रही पर जो भी लिखूँ प्यार भरपूर हो तुम्हारे लिए ये जो खत है हँसी और आँसू दोनों ले आते हैं प्रेम भरी है रानी के दिल में बस तुम्हारे लिए #nojoto#hindinojoto#poem#prempatr#rani