Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोटी छोटी बातों पर, ख़ुश रहना सीखो, जीवन कि ऊंची लह

छोटी छोटी बातों पर, ख़ुश रहना सीखो,
जीवन कि ऊंची लहरों पर, तैरना सीखो, 

भुला दो उन बातों को, जो दिल तोड़ दे,
गुनगुनाते हुए उड़ते पंछियों से, चहकना सीखो, 

मोड़ दो दरिया का रुख, इरादे मज़बूत रखो,
अंदर धधकते ज्वालामुखी से, दहकना सीखो, 

भीड़ में पहचान बने, गुज़र जाओ ऐसे मोड से,
कीचड़ में खिले हुए कमल से, महकना सीखो, 

बोझ बनने लगे जब, मायूसियां ज़िंदगी पर,
मौत के साये में रहते जवानों से, जीना सीखो !! जीवन की नदिया में यारो बहना सीखो,
छोटी छोटी बातों में रहना सीखो...

छोटी छोटी बातों पर, ख़ुश रहना सीखो,
जीवन कि ऊंची लहरों पर, तैरना सीखो, 

भुला दो उन बातों को, जो दिल तोड़ दे,
गुनगुनाते हुए उड़ते पंछियों से, चहकना सीखो,
छोटी छोटी बातों पर, ख़ुश रहना सीखो,
जीवन कि ऊंची लहरों पर, तैरना सीखो, 

भुला दो उन बातों को, जो दिल तोड़ दे,
गुनगुनाते हुए उड़ते पंछियों से, चहकना सीखो, 

मोड़ दो दरिया का रुख, इरादे मज़बूत रखो,
अंदर धधकते ज्वालामुखी से, दहकना सीखो, 

भीड़ में पहचान बने, गुज़र जाओ ऐसे मोड से,
कीचड़ में खिले हुए कमल से, महकना सीखो, 

बोझ बनने लगे जब, मायूसियां ज़िंदगी पर,
मौत के साये में रहते जवानों से, जीना सीखो !! जीवन की नदिया में यारो बहना सीखो,
छोटी छोटी बातों में रहना सीखो...

छोटी छोटी बातों पर, ख़ुश रहना सीखो,
जीवन कि ऊंची लहरों पर, तैरना सीखो, 

भुला दो उन बातों को, जो दिल तोड़ दे,
गुनगुनाते हुए उड़ते पंछियों से, चहकना सीखो,