White प्रेम एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें दिल ख़ुद ही दिल से मिल जाते है, प्रेम एक ऐसा अदृश्य धागा है, जिससे हम ख़ुद को उससे जुड़ा पाते हैं, प्रेम एक ऐसा दर्पण है, जिसमें हम अपने प्रियतम का दरस पाते हैं, प्रेम एक ऐसी सुगंध है, जिसमें हम दोनों ही महक जाते हैं, प्रेम एक ऐसा सावन है, जिसमें हम बिन सावन भी भीग जाते हैं, प्रेम एक ऐसा तर्पण है, जिसमें हम अपना समर्पण कर जाते हैं, प्रेम एक ऐसा मीठा रस है, जिसको पी कर हम प्रेम में ही खो जाते हैं..!! - Kiran ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #GoodMorning