Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक कदम हटने पर साजिश वो कर के बैठे है

White एक कदम हटने  पर  साजिश  वो  कर  के बैठे  है 
अपना    माना  था  आतिश   वो  कर  के  बैठे  है 


मेरी  उम्मीद  का  चेहरा   फिर  से  मुरझा  गया  है 
बुरे  अल्फाजों  की   बारिश  वो   कर  के   बैठे  है
 

दिल  तो  क्या जान  भी  हम देते अगर मांगते   वो
शर्त  मै  दूरी  की  ख्वाहिश   वो   कर  के   बैठे  है


अपने   गिरेबान  मै   उसने   कभी  देखा  ही  नहीं
मेरे   किरदार   की  पैमाइश   वो  कर  के  बैठे   है


आइना   भी   शरमा   गया  उसके   किरदारों   से
बेवफ़ा  दिल   की  अराइश   वो  कर   के  बैठे  है


मेरा दिल रेज़ा रेज़ा है "इरफ़ा" उसके अल्फाजों से
फकत  इल्जामों  की  नुमाइश  वो  कर  के  बैठे है

©Irfan Saeed
  एक कदम हटने  पर  साजिश....😞
#Shayari 
#gazal 
#Poetry 
#sad_shayari  sana naaz Satyaprem Upadhyay Anshu writer Priya Gour Umme Habiba