Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ बातें तुम्हारी अच्छी लगती थी, तुम्हारा अचानक

कुछ बातें तुम्हारी अच्छी लगती थी, 
तुम्हारा अचानक से मेरी जिंदगी में आ जाना
मेरी सारी बातों को यूँ अपने दिल से लगाना, 
मुझसे जुड़ी चीजों का बेवजह ख्याल रखना 
तुम्हारी वही आदतें तुमपर बहुत जंचती थी, 

कुछ बातें तुम्हारी अच्छी लगती थी, 
मुस्कुराकर मेरी सभी बातों का जवाब देना
मेरी उदासियों को मेरे रव्वैये से पहचान लेना, 
मुझे कहीं और उलझाकर पलभर में हँसा देना
वो खुश रहने की अदा तुमपर खूब फबती थी, 

कुछ बातें तुम्हारी अच्छी लगती थी, 
मुझसे ज्यादा बात करने के लिए वक़्त मांगना
बातें करते हुए वो हमारा रात-रातभर जागना, 
वो बेचैन होकर मेरे जवाबों का इंतज़ार करना
मेरे जवाबों में तुम्हारे सुकून की वजह बसती थी, 

कुछ बातें तुम्हारी अच्छी लगती थी, 
खुद को मेरा कहने में कोई झिझक नहीं होती थी
बातें भी तुम्हारी मुझसे शुरू मुझपर खत्म होती थी, 
मुझे पाकर तेरा खुद को मुकम्मल महसूस करना
बस इसी वजह से मेरी जिंदगी, जिंदगी बनती थी, 

कुछ बातें तुम्हारी अच्छी लगती थी।

©Aanchal tripathi
  कुछ बातें तुम्हारी अच्छी लगती थी ❣️
#poetry #poetrycommunity #urdupoetry #poetryisnotdead #instapoetry #poetryofinstagram #poetryporn #poetrylovers #hindipoetry #urdupoetrylovers

कुछ बातें तुम्हारी अच्छी लगती थी ❣️ poetry #poetrycommunity #urdupoetry #poetryisnotdead #instapoetry #poetryofinstagram #poetryporn #poetrylovers #hindipoetry #urdupoetrylovers #शायरी

72 Views