।। माँ।। माँ मेरे साथ है तो,मुझे न कोई कमी है, सा

।। माँ।।

माँ मेरे साथ है तो,मुझे न कोई कमी है,
साक्षात देव मिले,दर्शन की न कमी है।

माँ के प्यार की यहाँ कोई समता नहीं,
ऐसा निस्वार्थ,निष्काम प्रेम मिलता नहीं।

खुद टूटकर जीवनभर हमें समेटती है,
प्यार की माला में फिर हमें लपेटती है।

सदा सुखद आँचल की छाँव में रखती है,
धूप,बरसात या ठंड हो,खुद ही सहती है।

हमारी खुशी के लिए हर गम सहती है,
खुद दर्द में,हमें मुस्कराने को कहती है।

©कच्ची कलम -"राख"
  
"थक हार कर माँ, जब भी घर मैं आता हूँ,
सबसे पहले माँ तेरी तस्वीर को लाता हूँ।
दिन भर की थकावट छूमंतर हो जाती है,
देख तेरी तस्वीर को जब मैं मुस्कराता हूँ।"
                
                  👸❣👀👀
play

"थक हार कर माँ, जब भी घर मैं आता हूँ, सबसे पहले माँ तेरी तस्वीर को लाता हूँ। दिन भर की थकावट छूमंतर हो जाती है, देख तेरी तस्वीर को जब मैं मुस्कराता हूँ।" 👸❣👀👀 #Poetry #motherlove #PARENTS #ParentsLove #neverhurtanyone #motherlover

112 Views