Nojoto: Largest Storytelling Platform

White होठों की तड़प आंखों से बहती है जब भीगे मौ

White 

 होठों की तड़प आंखों से बहती है जब भीगे मौसम में 
कसूर तुम्हारा नहीं खुद को कसूर वार ठहरा लेती हूँ 
गरजते बरसते  काले -काले मेघो से अब डरती नहीं
भीगी भीगी ऋतु में ठंडी हवाओं को पास बुला लेती हूँ 

उम्मीद लगाए बैठी थी कब से आओगे सावन की झड़ी में
टूटी उम्मीदों मे गंगा के निश्चल निर्मल जल से नहा लेती हूँ 
#स्वरचित 
#पूनम_सेठी

©Poonam Sethi
  #sad_quotes