Nojoto: Largest Storytelling Platform

किताबें किताबों में है सार जीवन का, रोज पढ़ें तो ब

किताबें
किताबों में है सार जीवन का,
रोज पढ़ें तो बन जाती हार जीवन का ।
ज्ञान का होती है भंडार,
इसमें छिपा है राज संसार का ।
बीते दिनों की  दिलाती है याद किताबें,
सबकी बात बताती है किताबें।
वे बहुत कहना चाहती है,
वे सदा अपने पास रहना चाहती है।
याद दिलाती है पल पल की,
खुशी हो या गम की।
परियों के किस्से सुनाती,
नदी झरनों की बात बताती।
किताबों में ख्वाब है,
सच्चा साथी किताब है।
इसमें साधू संतो की वाणी है,

खूब मन लगाकर पढ़ो नहीं कोई हानि है।
सफलता का मार्ग है किताबें,
इसी ने भाग्य चमकाए सबके।
एस. पी. चौहान

©Shishpal Chauhan
  # किताबें

# किताबें #कविता

67 Views