Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम कहती हो, तुम पुरुष से नफरत करती हो न तो जो तु

तुम कहती हो, 
तुम पुरुष से नफरत करती हो न
तो जो तुम्हारे बिना कहे 
तुम्हारी आंखों की आंसू को समझ लेता था
वो तुम्हारा पिता, एक पुरुष ही है न

तुम कहती हो
तुम पुरुष से नफरत करती हो न
तो जो तुमसे झगड़ा करता था
और तुम्हारे लिए सबसे झगड जाता था
वो तुम्हारा भाई, पुरुष ही है न

तुम कहती हो
तुम पुरुष से नफरत करती हो न
तो जो थका हारा घर आता था
फिर भी अपनी थकान भूलकर
तुम्हारी शिकायतें, तुम्हारा गुस्सा
सबकुछ सह लेता था
वो तुम्हारा पति, पुरुष ही है न

तुम कहती हो
तुम पुरुष से नफरत करती हो न
सही भी है
जितना चाहे उतना नफरत करो न
एक की गलती की सजा सबको मत दो न
जिसने गलत किया उससे नफरत करो न
उसकी पुरी प्रजाती से नफरत करना तो गलत है न

©कलम की दुनिया
  #पुरूष