तुझसे नाराज़ नहीं हूँ, बस अब कुछ कहना नहीं है। तुझसे नाराज़ नहीं हूँ, बस तुझे अपना कहना नहीं है। तुझसे दूर नहीं हूँ, बस तेरे संग अब रहना नहीं है। तुझसे मैं अलग नहीं हूँ, मगर तुझमें अब मेरा अक्स नहीं है। तुझसे नाराज़ नहीं हूँ, मलाल है तो बस ये, कि तू भी मुझे समझा नहीं है। कहीं रुक गये तुम जानबूझकर, वर्ना तुम साथ छोड़ जाओ, ये मुमकिन नहीं है। #तुझसे_नाराज़_नहीं_हूँ #yqdidi #yqbaba #yqtales