Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये मेरे चेहरे के दरारो से झांकती, जो ज़िन्दगीयां है

ये मेरे चेहरे के दरारो से झांकती, जो ज़िन्दगीयां हैं ,
ये सिर्फ मेरी नहीं ,
मैं ज़िनसे भी होकर गुजरी ,
यें उनकी भी बास्तियाँ हैं ...
ये जो पुछते हैं मुझसे कि मेरे उजड़ जाने से क्या होगा ,
कुछ नहीं होगा उनको जो अब यहाँ नहीं रहते ,
पर ज़िनका ठिकाना अब भी यहीं हैं ,
गुंजेगी विरानो में रह रह कर जो , उनकी सिसकियां हैं ...
फिर  बसेंगे लोग उजड़ने के लिए ,
मैं देखुंगी तमाशा ,
हजार हाथो से उठाते हुए एक सपने  को ,
चार कांधो पे जाते हुए एक हकीकत  के लिए ....

©Monika Suman
  #ms #monikabijendra