Nojoto: Largest Storytelling Platform
monikasuman1590
  • 289Stories
  • 42.4KFollowers
  • 6.2KLove
    3.8LacViews

Monika Suman

I m a banker as well as your entertainer.. on insta follow me @monikabijendra

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9a7b7a938b4134bb3c76535ef5b699ee

Monika Suman

जब मुझे  चाहिए कुछ भी नहीं तो हो सकता है ,
मेरा यहाँ युँ बार बार आना तुम्हे फिजुल लगता हो  ,
पर  सच कहुँ तो 
मेरे शुकून का , मेरी ज़िन्दगी में ,
मेरी चाहतो से है वास्ता कोई नहीं ...
घड़ी की सूई जो चलती ही रहती है 
यूँही टक टक टक करके ,
मेरी हसरतो के लिए , मेरी ज़िम्मेदारियो को थोड़ा थामे रहकर  ,
इस वक्त में  वापिस लौट आने का हैँ रास्ता भी कोई नहीं ...

©Monika Suman #ms #monikabijendra
9a7b7a938b4134bb3c76535ef5b699ee

Monika Suman

White समंदर की प्यास थी,
और मैँ दरिया के दरिया  पी गई ,
मैं उसकी गली तक किसी राँझे की तलाश में कब गई ...
अब लोग देखे मुझे हैरतो से या नफरतो से ,
एक बार जो बूँद नदियाँ नदियाँ बहकर समंदर में मिली ,
वापिस नदियों में कब गई ....

©Monika Suman #good_night #ms #monikabijendra
9a7b7a938b4134bb3c76535ef5b699ee

Monika Suman

White चांद आता हैँ फ़लक पे ,
ये इतना काफी है , 
अब किसके लिये ये कौन पुछे ???
होगी उसको भी किसी की ज़रुरत 
ठीक वैसे जैसे मुझे उसकी है ,
दिल धड़कता तो होगा उसका भी किसी के लिए ,
अब किसके लिए ये कौन पुछे ???

©Monika Suman #sad_dp #ms #monikabijendra
9a7b7a938b4134bb3c76535ef5b699ee

Monika Suman

White मेरे पास वो  आँखे कहाँ ,
जो उसकी आँखो को रिझाए रखती ...
मेरे पास ऐसी बाते भी नहीं ,
जो उसको अपनी बातो में उलझाए रखती ...
ना कोई  कभी  झूठा वादा रहा ,
न उसे देने के लिए कसम ,
हर बार हम मिले,
ऐसे जैसे की ये आखिरी हो ,
ये सोच कर कि वो उन्ही रास्तो पर फिर से मिले 
आज भी रह रह कर लौट जाते है कदम ...

©Monika Suman #ms #monikabijendra
9a7b7a938b4134bb3c76535ef5b699ee

Monika Suman

White मैं भी किसको बयाँ कर रही हुँ अपना हाल ,
पर क्या करूँ ???
वो भी कुछ ऐसे पुछता है हर सवाल जैसे कुछ जानता ही नहीं...

©Monika Suman #love_shayari #ms #monikabijendra
9a7b7a938b4134bb3c76535ef5b699ee

Monika Suman

अब ये सोचकर  वापिस कौन लौटे कि आगे रास्ता बंद होगा ,
चलो चले चलते हैं जहाँ तलक ये रास्ता ले चले ...

©Monika Suman
  #ms #monikabijendra
9a7b7a938b4134bb3c76535ef5b699ee

Monika Suman

White किसी से अपना नाम जोड़ कर किसी को अपना बना लिया ,
कोई ताउम्र रूह में यूँही बिन बाताए शामिल रहा ...

©Monika Suman
  #sawan_2024 #ms #monikabijendra
9a7b7a938b4134bb3c76535ef5b699ee

Monika Suman

White तुमसे मिलने के लिए एक बहाना मैने आज भी तैयार रखा हैं ,
इन उड़ते हुए परिन्दो को देख कर तुम वापिस तो मत लौटो ,
एक कोना इस बंजर ज़मी पर मैने आज भी गुलजार रखा हैँ ....

©Monika Suman
  #sad_shayari #ms #monikabijendra
9a7b7a938b4134bb3c76535ef5b699ee

Monika Suman

खफा हो ज़ाते है अक्सर मुझसे लोग, 
तुमसे मेरी  बढ़ती नजदीकियाँ देखकर ...
ज़िन्हे भी लगता हैँ मैं सिर्फ अपनी कहती हुँ , 
वो इन  किताबो से पुछे  , 
मैं अक्षर तो क्या , 
कौमा , पुरनविराम , हर एक हल्फ तथा
दो शब्दो, दो वाक्यो , दो कहानियों  
के बीच खाली पड़े पन्ने की भी सुनती हुँ ....

©Monika Suman
  #ms #monikabijendra
9a7b7a938b4134bb3c76535ef5b699ee

Monika Suman

तेरी आँखो के सिवा मैं युँ भी कहीं मिलती नहीं ,
फिर भी तु इन किताबो के भरोसे मुझे छोड़े जा रहा हैँ ,
मैं जानती हुँ तु जानता है ,
मैं हर अक्षर , हर शब्द , हर वाक्य , कहीं भी गुम हो जाती हुँ ,
फिर भी तु अपनी आँखे मिचे जा रहा है ...
ये लहरे न जाने कितनी कागज की कस्तियां खा गई ,
मेरे हाथो में बस एक कलम की पतवार है ,
तुम्हे तो बस मेरे हाथो पर अपना हाथ प्यार से रखना था ,
और तु है की अपना हाथ आहिस्ते आहिस्ते  से खिंचे जा रहा हैं ...

©Monika Suman
  #ms #monikabijendra
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile