भले हाथ थाम घूमने के सपने साकार नही होते, पर एक तरफा आशिक बेकार नहीं होते, ना कोई उम्मीद, ना फरमाइश होती है, वो कभी हो रूबरू, तो निगाह भर देख लूं, बस इतनी सी ख्वाहिश होती हैं। स्वाति की डायरी✍️ ©Swati Tiwari #एक_तरफा_आशिक #qutoes #shayaari #Dil__ki__Aawaz #Pyar