Nojoto: Largest Storytelling Platform

#तेरी मंजिल# तू डर मत हिम्मत रख।। तेरी मंजिल तुझे

#तेरी मंजिल#
तू डर मत हिम्मत रख।।
तेरी मंजिल तुझे निश्चय ही मिल जायेगी।।
ये संघर्ष की बेला भी बीत जायेंगी।।
तेरी मंजिल तुझे बहुत जल्द मिल जायेगी।।
तेरी हंसी उड़ानें वालों की नजरें शर्म से झुक जायेगी।।
जब तुझे तेरी मंजिल मिल जायेगी।।
बस तू हिम्मत रख, सब्र कर, और नित्य प्रयत्न कर।।
तेरी मंजिल तुझे बहुत जल्द मिल जायेगी।।
उस दिन सबकी नजरें खामोश हो जायेगी।।
देखना तेरी कामयाबी  इतना शोर मचायेगी।।
आज जिनके मैसेज और रिप्लाई तक नहीं आते कल उनकी सामने से call तक आयेगी।।
आज जो बात तक नहीं करते कल वो तुमसे समय लेकर तुम्हारा ही इंतज़ार करते नज़र आएंगे।।
बस तू थोड़ी और सब्र कर और पूरी लगन से मेहनत कर,तेरी मंजिल तुझे बहुत जल्द मिल जायेगी।।
By:SnehaBhardwaj

©@writerendlessneh #तेरीमजिंल
#motivation_for_life 
#Motivation 
#motivation💯 
#Motivation_for_carriers

#Books
#तेरी मंजिल#
तू डर मत हिम्मत रख।।
तेरी मंजिल तुझे निश्चय ही मिल जायेगी।।
ये संघर्ष की बेला भी बीत जायेंगी।।
तेरी मंजिल तुझे बहुत जल्द मिल जायेगी।।
तेरी हंसी उड़ानें वालों की नजरें शर्म से झुक जायेगी।।
जब तुझे तेरी मंजिल मिल जायेगी।।
बस तू हिम्मत रख, सब्र कर, और नित्य प्रयत्न कर।।
तेरी मंजिल तुझे बहुत जल्द मिल जायेगी।।
उस दिन सबकी नजरें खामोश हो जायेगी।।
देखना तेरी कामयाबी  इतना शोर मचायेगी।।
आज जिनके मैसेज और रिप्लाई तक नहीं आते कल उनकी सामने से call तक आयेगी।।
आज जो बात तक नहीं करते कल वो तुमसे समय लेकर तुम्हारा ही इंतज़ार करते नज़र आएंगे।।
बस तू थोड़ी और सब्र कर और पूरी लगन से मेहनत कर,तेरी मंजिल तुझे बहुत जल्द मिल जायेगी।।
By:SnehaBhardwaj

©@writerendlessneh #तेरीमजिंल
#motivation_for_life 
#Motivation 
#motivation💯 
#Motivation_for_carriers

#Books