#sad_shayari#ज़रूरत से ज़्यादा सोच कर हम ऐसी समस्या खड़ी कर लेते हैं जो असल में हैं भी नहीं।। #Life
भारद्वाज
#love_shayari#पुराने जमाने में जब हॉस्पिटल नहीं होते थे.. तो बच्चे की नाभि कौन काटता था,
मतलब पिता से भी पहले कौनसी जाति बच्चे को स्पर्श करती थी?
आपका मुंडन करते वक्त कौन स्पर्श करता था?
शादी के मंडप में नाईं और धोबन भी होती थी।
लड़की का पिता, लड़के के पिता से इन दोनों के लिए साड़ी की मांग करता था।
वाल्मीकियों के बनाये हुए सूप से ही छठ व्रत होता हैं!
आपके घर में कुँए से पानी कौन लाता था?
भोज के लिए पत्तल कौन सी जाति बनाती थी? #Life
भारद्वाज
#Sad_shayri#प्रकृति का काम सिर्फ लोगों को मिलाना है,
रिश्तों की उम्र क्या होगी यह हम पर निर्भर करता है।। #Life