Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कसम खाई है संग रहने की, मैं आजीवन साथ निभाऊँगा

जब कसम खाई है संग रहने की, 
मैं आजीवन साथ निभाऊँगा 

बेशक मौत हमारा साथ तोड़ दे, 
उस पार भी तुमसे मिलने आऊँगा 

जब हर सुख- दुःख तुम्हारे साथ सहा, 
अब मौत से क्या घबराना है 

काल हमें क्या अलग करेगा, 
जीवन - मरण तो मात्र एक बहाना है 

सात जन्मों का बन्धन है ये, 
मैं जन्म - जन्मांतर तुम्हें  अपनाऊँगा 

इस जन्म तुम्हें वचन देकर , 
मैं यह रिश्ता अमर बनाऊँगा  #dr_naveen_prajapati#शून्य_से_शून्य_तक
#कवि_कुछ_भी_कलमबद्ध_कर_सकता_है..
जब कसम खाई है संग रहने की, 
मैं आजीवन साथ निभाऊँगा 

बेशक मौत हमारा साथ तोड़ दे, 
उस पार भी तुमसे मिलने आऊँगा 

जब हर सुख- दुःख तुम्हारे साथ सहा, 
अब मौत से क्या घबराना है 

काल हमें क्या अलग करेगा, 
जीवन - मरण तो मात्र एक बहाना है 

सात जन्मों का बन्धन है ये, 
मैं जन्म - जन्मांतर तुम्हें  अपनाऊँगा 

इस जन्म तुम्हें वचन देकर , 
मैं यह रिश्ता अमर बनाऊँगा  #dr_naveen_prajapati#शून्य_से_शून्य_तक
#कवि_कुछ_भी_कलमबद्ध_कर_सकता_है..