Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो जाती है मुलाकात कभी कभी उस अजनबी से जिसे खोजते

हो जाती है मुलाकात
कभी कभी उस अजनबी से
जिसे खोजते हैं यहाँ वहाँ
न जाने कितनी सिद्दत से!!
अपनेपन की तलाश में
जब भूला देते हैं
खुद को खुद से!!
हो जाती है मुलाकात
कभी कभी तब अजनबी से!!

©Deepak "Love of Life"
  #अज़नबी ए अपना

#अज़नबी ए अपना #शायरी

13,491 Views