बेटियाँ स्कूल से घर के लिए निकलना. घर से स्कूल के लिए निकलना. लड़कियों को अपनी जगह समझ आ जाए. बाहर निकलोगी, तो मार दी जाओगी. *** कोई फर्क नहीं पड़ता यहाँ, तुम्हारी उम्र कितनी है तुम तीन साल की हो, या तुम्हारी उम्र अठारह है कभी दुराचार करने के बाद जान ली जाएगी कभी जान लेने के बाद दुराचार किया जाएगा *** यहां झुंड बनाकर एकजुटता दिखाई जाएगी बस इज्जत यूँही सड़को पर उतारी जाएगी. पुलिस भी वक्त रहते रिपोर्ट दर्ज नहीं करती, कर भी लेती है गिरफ्तारी नहीं होती, *** हो जाती है कुछ दिन में छूट जाते हैं अदालत में कुछ कहाँ साबित कर लेता है कुछ दिन टीवी पर एंकर चिल्लाएंगे, कुछ लोग कैंडल लिए मार्च निकालेंगे, *** कुर्सी को एक आध बयान देना पड़ जाएगा बाकी सब तो वैसे ही चलता रह जाएगा इसका मतलब यह हरगिज नहीं होगा सड़क पर निकली लड़की को बक्शा जाएगा *** हर रोज एक निर्भया दम तोड़ेगी इंसानियत भूल हेमानियत रहेगी * ** उनका अस्तित्व सीमित रह जायेगा हम आंकड़े जमा करते रह जाएंगे दुनिया रिपोर्टें पढ़ती रह जायेगी जब जब निकलेगी बेटी घर से हर मां रोज सहमी रह जाएगी *** द्विवेदी dhanesh धनेश #NojotoQuote बेटियाँ स्कूल से घर के लिए निकलना. घर से स्कूल के लिए निकलना. लड़कियों को अपनी जगह समझ आ जाए. बाहर निकलोगी, तो मार दी जाओगी. *** कोई फर्क नहीं पड़ता यहाँ, तुम्हारी उम्र कितनी है तुम तीन साल की हो, या तुम्हारी उम्र अठारह है