Nojoto: Largest Storytelling Platform

तन्हाइयों की कमाई से जाना पड़ेगा गहरी खाईयों स

तन्हाइयों  की  कमाई  से  जाना पड़ेगा
गहरी खाईयों से गुजर कर जाना पड़ेगा

करी है मोहब्बत सुशील ने एक नादान से
दुनिया को भुला उसको प्यार जताना पड़ेगा

निभाना  पड़ेगा जो वादा किया ही नहीं  है
बेहाय दुनिया की करतूत को बताना पड़ेगा

गम  है  कई  परंतु  मुझे  छुपाना  पड़ेगा
ना चाहते हुए भी मुझे  मुस्कुराना पड़ेगा

कितना कुछ छुपाऊँ छुपता नहीं मुझसे फिर 
भी मकान का अव्यवस्थित हिस्सा छुपाना पड़ेगा

एक दौर रहा है गमगीन जिंदगी का गहरा
अब सब बुलाकर तेरी याद में मुस्कुराना पड़ेगा 

मैं जिंदा रहूंगा तो सिर्फ तेरे साथ रहूंगा
वरना जिंदा रहकर भी मौत का राज छुपाना पड़ेगा | तन्हाइयों  की  कमाई  से  जाना पड़ेगा
गहरी खाईयों से गुजर कर जाना पड़ेगा

करी है मोहब्बत सुशील ने एक नादान से
दुनिया को भुला उसको प्यार जताना पड़ेगा

निभाना  पड़ेगा जो वादा किया ही नहीं  है
बेहाय दुनिया की करतूत को बताना पड़ेगा
तन्हाइयों  की  कमाई  से  जाना पड़ेगा
गहरी खाईयों से गुजर कर जाना पड़ेगा

करी है मोहब्बत सुशील ने एक नादान से
दुनिया को भुला उसको प्यार जताना पड़ेगा

निभाना  पड़ेगा जो वादा किया ही नहीं  है
बेहाय दुनिया की करतूत को बताना पड़ेगा

गम  है  कई  परंतु  मुझे  छुपाना  पड़ेगा
ना चाहते हुए भी मुझे  मुस्कुराना पड़ेगा

कितना कुछ छुपाऊँ छुपता नहीं मुझसे फिर 
भी मकान का अव्यवस्थित हिस्सा छुपाना पड़ेगा

एक दौर रहा है गमगीन जिंदगी का गहरा
अब सब बुलाकर तेरी याद में मुस्कुराना पड़ेगा 

मैं जिंदा रहूंगा तो सिर्फ तेरे साथ रहूंगा
वरना जिंदा रहकर भी मौत का राज छुपाना पड़ेगा | तन्हाइयों  की  कमाई  से  जाना पड़ेगा
गहरी खाईयों से गुजर कर जाना पड़ेगा

करी है मोहब्बत सुशील ने एक नादान से
दुनिया को भुला उसको प्यार जताना पड़ेगा

निभाना  पड़ेगा जो वादा किया ही नहीं  है
बेहाय दुनिया की करतूत को बताना पड़ेगा