Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन्सान का स्वभाव है कि वह हमेशा बेहतर की तलाश में

इन्सान का स्वभाव है
 कि वह हमेशा बेहतर की तलाश में रहता है
 पर वो भूल जाता है 
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में बेहतरीन को खो देते हैं।।

 रिश्ते उन्हीं से बनाए
 जो रिश्तों को दिल से और बड़ी शिद्दत से निभाते हैं,
 उनसे नहीं जो हर मोड़ पर 
एक नए शख्स की तलाश में रहते हो।।

 पता है ,कमाल कि बात क्या है ,
जिन्हें हम अपना समझ सब दिए जाते है ,
आंख मूंद के विश्वास किए जाते हैं ,
वहीं हमें बड़ी शिद्दत से धोखा दिए जाते है।।

©भारद्वाज
  #Barsaat 
#इन्सान का स्वभाव है
 कि वह हमेशा बेहतर की तलाश में रहता है
 पर वो भूल जाता है 
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में बेहतरीन को खो देते हैं।।

 रिश्ते उन्हीं से बनाए
 जो रिश्तों को दिल से और बड़ी शिद्दत से निभाते हैं,

#Barsaat #इन्सान का स्वभाव है कि वह हमेशा बेहतर की तलाश में रहता है पर वो भूल जाता है अक्सर लोग बेहतर की तलाश में बेहतरीन को खो देते हैं।। रिश्ते उन्हीं से बनाए जो रिश्तों को दिल से और बड़ी शिद्दत से निभाते हैं, #विचार

213 Views