ग़र तुम कहो तो, ज़िंदगी तुम्हारे नाम कर दूं, जिनसे

ग़र तुम कहो तो, ज़िंदगी तुम्हारे नाम कर दूं,
जिनसे तुम्हें खुशी मिले, वे सारे काम कर दूं।
तुम्हारे लिए शबनम की बूंदों की माला बना दूं,
हजारों शमाएं जला कर उनसे उजाला बना दूं।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #ग़र #तुम #कहो
play