Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुखौटा कुछ इस कदर बयां होता है, कि उसको अपने होने

मुखौटा कुछ इस कदर बयां होता है,
कि उसको अपने होने का बहुत गुमां होता है,
जब रहता है ये किसी शख्स के चेहरे पर
तो हर तरफ बस खुशी का समां होता है,

पता होता है,उस इंसान को 
कि वो खुशी झूठी है,
जो हसी उसके और गैरो के मुख पर है,
वो हसीं झूठी है,
बस लिए दिल का शोर वो दुनिया में पड़े रहते है,
और नहीं दिखाते चेहरा असली अपना
बस अपनी खामोशी के साथ छिपे रहते है,

बहुत अजीब है न कि चुप रहना पड़ता है,
पर बोलना चाहता हर इंसान है
बहुत नाजुक सा है सबका दिल,
पर सबके दिमाग में न जाने क्यों
मुखौटे का सैतान है।

© DR NEHHA RAGHAV #facemask #mask #Broken #world #Love #Joker #Life #Quote 

#Joker
मुखौटा कुछ इस कदर बयां होता है,
कि उसको अपने होने का बहुत गुमां होता है,
जब रहता है ये किसी शख्स के चेहरे पर
तो हर तरफ बस खुशी का समां होता है,

पता होता है,उस इंसान को 
कि वो खुशी झूठी है,
जो हसी उसके और गैरो के मुख पर है,
वो हसीं झूठी है,
बस लिए दिल का शोर वो दुनिया में पड़े रहते है,
और नहीं दिखाते चेहरा असली अपना
बस अपनी खामोशी के साथ छिपे रहते है,

बहुत अजीब है न कि चुप रहना पड़ता है,
पर बोलना चाहता हर इंसान है
बहुत नाजुक सा है सबका दिल,
पर सबके दिमाग में न जाने क्यों
मुखौटे का सैतान है।

© DR NEHHA RAGHAV #facemask #mask #Broken #world #Love #Joker #Life #Quote 

#Joker