Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगों को ऐसे समझिए 1. अगर कोई व्यक्ति बहुत हंसता

लोगों को ऐसे समझिए

1. अगर कोई व्यक्ति बहुत हंसता है, 
बेकार की बातों पर ज्यादा हंसता है, 
तो वह भीतर ही भीतर अकेला है।
 2. कोई मामूली बातों पर गुस्सा हो जाता है, 
तो उसको प्यार की जरूरत है।              3. कोई रोता नहीं है, तो वह कमजोर 
है। 
4. कोई असामान्य ढंग से खाना खा रहा है, 
यानी वह परेशान है।
5. किसी को छोटी बात पर रोना 
आता है, तो वह मासूम और साफ
 दिल है।

©@gyanendra pandey
  #kukku2004 
#nojotoapp  Urvashi Kapoor kunti sharma Sunita Pathania poonam atrey वंदना ....