Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौन कौन से ख्वाब समेटू हर दूसरा तो पहले से ज्यादा

कौन कौन से ख्वाब समेटू
हर दूसरा तो पहले से ज्यादा जरूरी लगता है।

घर चलूं, घर से चलूं या घर के लिए चलूं
क्या करूं क्या छोड़ दूं ..
हर दूसरा तो पहले से ज्यादा जरूरी लगता है।

कश्मश भी ऐसी है कि मन तूफान सा रुकता ही नहीं  शरीर ठहरना चाहता है
कतरन कतरन जोड़कर जो पर्दा बना है किस्मत से...
नासमझ तेज हवा में फहरना चाहता है। 

कैसे समझूं, कब तक समझूं और किस किस बात का किस्सा याद रखूं ..
और क्या क्या भूल जाऊं
हर दूसरा तो पहले से ज्यादा जरूरी लगता है।

©Aakash Pandey
  हर दूसरा तो जरूरी लगता है।

हर दूसरा तो जरूरी लगता है। #शायरी

5,972 Views