यह चंद्रयान 3 हमको भारत की गौरव गान सुनाता है, ये आशा की उम्मीद नई जगाता है भारत भूमि के यशगान की , कृति हमें बताता है कोई... गीत नई सुनाता है मुश्किल हो कितना भी , आगे तुम बढ़ते चलो न कदम पीछे हटाओ , न मुश्किलों से घबराओ यह चंद्रयान 3 हमें, दिशा कोई नई दिखाता है यह चंद्रयान 3 हमको भारत की गौरव गान सुनाता है ©पूर्वार्थ #चंद्रयान