सोचो अगर आप हर किसी को आसानी से समझ जाते है । और हर कोई अपनेपन का नाटक करने वाला ही आपका सबसे बड़ा शत्रू निकल जाय। तो कैसा महसूस होता है । जबकि आपने कभी सपने मैं भी उनका बुरा नहीं सोचा होता । आज यही सब होता है । शायद इस लिए भी कुछ इंसान आज किसी की मदद नहीं करते हो सकता है कि उन्होंने पहले ही सब कुछ भुगत लिया हो । अंदर की बात । ©Vs Nagerkoti #streetlamp अंदर की बात,,,