इंतजार तेरा हर पल रहता है लग गई है अब आदत तो, दिल बेताब रहता है वक्त बेवक्त तुझे याद करना रोज का एक हिस्सा बन गया है तुझसे जुड़कर जीवन में एक और नया किस्सा बन गया है अनकहे अल्फाजों में अब तेरा जिक्र रहता है कैसा है कहां है तू दिल ये फिक्र करता है रखना ख्याल हर पल अपना मेरे लिए तू ही तो है एक प्यार भरा सपना मेरे लिए 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa ©azad satyam इंतजार तेरा हर पल रहता है लग गई है अब आदत तो, दिल बेताब रहता है वक्त बेवक्त तुझे याद करना रोज का एक हिस्सा बन गया है तुझसे जुड़कर जीवन में एक और नया किस्सा बन गया है अनकहे अल्फाजों में अब तेरा जिक्र रहता है कैसा है कहां है तू दिल ये फिक्र करता है