White कंपटीशन एग्जाम्स की तैयारी कर रहे काफी बच्चों का सवाल आता है। हमे इतनी मेहनत क्यों करनी पड़ती है, दिन रात पढ़ाई करो यहां तक की नींद भी छोड़नी पड़ती है फिर भी परिणाम वैसे नही आते जैसे आने चाहिए लेकिन संघर्ष तो काफी करना पड़ता है ?? मैं उन बच्चों को या और भी कई लोग जिन्हें लगता है ये कड़ा संघर्ष सिर्फ उन्हें ही क्यों करना पड़ रहा है तो मैं बता दूं संघर्ष की नियति ये है वो हमेशा उनको चुनता है जिनके अंदर लड़ने की क्षमता है जो लड़ सकते है हर परिस्थिति में, जो गिर के भी उठना जानते है। अगर आपके हिस्से में ऐसा संघर्ष आया है तो खुद को किस्मत वाले मानिए की नियति ने आपको चुना है आपके लिए कुछ सोचा है जो सिर्फ आप ही कर सकते है। तैयार हो जाओ कमर बांध लो लड़ने के लिए।।।।। क्योंकि इस मुश्किल घड़ी के बाद जब तुम उस मंजिल के पास पहुंचोगे तो तुम्हारे लिए यहीं संघर्ष तुम्हारी ताकत बनेगी इस दुनिया में हर चीज की कीमत होती है।। और हर किसी को वो कीमत नसीब नही होती उस कीमत के लिए नींद , खाना पानी सबकुछ पीछे छोड़ना पड़ता है। ©पूर्वार्थ #competition #exam