Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #बचपन क्यों चला गया ये प्यारा सा बचपन , क्य

White #बचपन 
क्यों चला गया ये प्यारा सा बचपन ,
क्यों चला गया ये न्यारा सा बचपन ,
वो गलियां हो गई है बिल्कुल वीरान,
जैसे छीन गया हो उनका जहान,
वो माँ का लाड़ , पापा का दुलार ,
दादाजी की छड़ी ,दादी को रखना घण्टो खड़ी,
पिट गई डॉट ,फिर भी थे कितने ठाट , 
कहा चला गया वो प्यारा सा बचपन ,
वो स्कूल को जाना ,वो माँ को सताना , वो झूठे बहाने , जोर से चिल्लाना ,
फिर आंसू बहाना , 
न जाने कहा चला गया वो प्यारा सा बचपन ,.....!!

©Parul (kiran)Yadav
  #sad_shayari 
#बचपन 
#बच्चे 
#मस्तीभराजीवन 
#मेरी_कलम_से✍️ 
#स्वलिखित
#मेरे_अल्फाज 
#नोजोतोहिन्दी  SIDDHARTH.SHENDE.sid Arshad Siddiqui Niaz (Harf) hardik Mahajan Anshu writer