Nojoto: Largest Storytelling Platform

हवाएं हो गई है सर्द, आओ धूप में कुछ पल बीता ले ।

हवाएं हो गई है सर्द,
आओ धूप में कुछ पल बीता ले ।

कहे कुछ अपने मन की ,
रिश्तों में जमीं बर्फ़ पिघला ले।

चटक से तोड़े मूंगफली,
कुछ दाने खा ले।

अवसाद भरे जीवन की दौड़ धूप में,
 थक गए हो , कुछ देर सुस्ता ले ।

बातों के तिल का ताड़ नहीं ,
तिल में थोड़ा , गुड़ मिला ले ।

खाएं गजक ,
वाणी में थोड़ा मिठास बना ले।

व्यवहार के चादर में  थोड़ा ,अहम की सीलन है ,
दबी रजाई में, थोड़ा ईर्ष्या की दुर्गन्ध है ,
इन्हें खोले और , जरा धूप लगा ले।

हवाएं हो गई है सर्द,
आओ धूप में कुछ पल बीता ले .......🥶।।

©megha #coldwinter  shayari sad  zindagi sad shayari
हवाएं हो गई है सर्द,
आओ धूप में कुछ पल बीता ले ।

कहे कुछ अपने मन की ,
रिश्तों में जमीं बर्फ़ पिघला ले।

चटक से तोड़े मूंगफली,
कुछ दाने खा ले।

अवसाद भरे जीवन की दौड़ धूप में,
 थक गए हो , कुछ देर सुस्ता ले ।

बातों के तिल का ताड़ नहीं ,
तिल में थोड़ा , गुड़ मिला ले ।

खाएं गजक ,
वाणी में थोड़ा मिठास बना ले।

व्यवहार के चादर में  थोड़ा ,अहम की सीलन है ,
दबी रजाई में, थोड़ा ईर्ष्या की दुर्गन्ध है ,
इन्हें खोले और , जरा धूप लगा ले।

हवाएं हो गई है सर्द,
आओ धूप में कुछ पल बीता ले .......🥶।।

©megha #coldwinter  shayari sad  zindagi sad shayari
meghakandpal5622

megha

New Creator