*पिता न केवल रोटी कपड़ा मकान है* *पिता बीज से वृक्ष करनें वाला किसान है, पिता सम्मान है*। *पिता है तो परिवार एक फुलवारी है* *पिता है तो बेटे का शौर्य है बेटी प्यारी है,* *पिता है तो बच्चों के बड़े बड़े सपने है* *हर मुकाम हासिल करनें के हौसले उनके अपनें है* *पिता वो है जो मुसीबत में साथ खड़े होते है* *पिता हमेशा प्रहरी बन कर मेरे सामने अड़े होते है* *पिता अपनें पसीनों से परिवार को सींचते है* *पिता बेटा नालायक हो तो भी केवल आंख मिचते है* *पिता धर्मों में साकार गीता है* *पिता जिनके उपदेशों से न जाने कितनों ने जगत जीता है* *पिता साक्षात ईश्वर है जिसने हमें जना है* *जन्म लेने के बाद उनसे ही धर्म को जाना है* *हर बेटे को सोचना है की, पिता की हर बात प्यारी है* *तभी तो उनके गुस्से में भी हित हमारी है* *अंजाने में भी अगर मुझसे दिल दुखा होगा* *पिता जी माफ़ कीजिएगा, अगर हलक सुखा होगा,मेरे सामने आपका सर झुका होगा* *हर पिता को फादर्स डे पर हार्दिक सम्मान है* *पिता बीज से वृक्ष करने वाला किसान है पिता सम्मान है* *अशोक वर्मा "हमदर्द"* ©Ashok Verma "Hamdard" #फादर्स_डे