अथक प्रयत्नों के बावजूद मैं, जीवन से गया था हार, बिटिया का उद्गम ने बदल दिया, मेरा सोया हुआ संसार। दुख दरिद्र लुप्त हुआ जीवन से, खुशियों की छाई बहार, मेरे तो अनमोल रत्न, मेरी मोहिनी बिटिया का प्यार। Challenge -31 .. #collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन #मोहिनी_बिटिया_का_प्यार 👔- सभी लेखक अपनी रचना 4 लाईनों में लिखे । 👔- सभी लेखक ज्यादा से ज्यादा कोलब करें । 👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल सुबह 9 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा । 👔- धन्यवाद ।। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine