ये मंज़िल शायद उतनी आसान नहीं होगी , जितनी शायद नज़र

ये मंज़िल शायद उतनी आसान नहीं होगी ,
जितनी शायद नज़र आ रही है ,
अभी तो अड़चनों का समंदर भी आएगा ,
हमें लहरों की तरह भी रखना होगा ,
और संकल्प से आगे बढ़ते चलना होगा ,
जब तक वो मंज़िल ना मिले और ,
चेहरे पर मुस्कान ना आ जाए ।।
 कहा था मैंने 
मगर तुम कहाँ मानने वाले।
अब भुगतो।

एक ऐसी ही बातचीत दर्ज करें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#कहाथामैंने
ये मंज़िल शायद उतनी आसान नहीं होगी ,
जितनी शायद नज़र आ रही है ,
अभी तो अड़चनों का समंदर भी आएगा ,
हमें लहरों की तरह भी रखना होगा ,
और संकल्प से आगे बढ़ते चलना होगा ,
जब तक वो मंज़िल ना मिले और ,
चेहरे पर मुस्कान ना आ जाए ।।
 कहा था मैंने 
मगर तुम कहाँ मानने वाले।
अब भुगतो।

एक ऐसी ही बातचीत दर्ज करें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#कहाथामैंने
अपने गुरुर में रह कर,कब तक जी पाएंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
जब कितनी ही रातें वो सो नही पाएंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
राहों में खुद को जब अकेला पाएंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
जब रातों की तन्हाई में वो आंसू बहाएंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
कभी ख्यालों में खो के वो,यूँ ही मुस्कुरायेंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
कहते हैं भुला दिया हमें,पर भूल नहीं पाएंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
 कहा था मैंने 
मगर तुम कहाँ मानने वाले।
अब भुगतो।

एक ऐसी ही बातचीत दर्ज करें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#कहाथामैंने
अपने गुरुर में रह कर,कब तक जी पाएंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
जब कितनी ही रातें वो सो नही पाएंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
राहों में खुद को जब अकेला पाएंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
जब रातों की तन्हाई में वो आंसू बहाएंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
कभी ख्यालों में खो के वो,यूँ ही मुस्कुरायेंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
कहते हैं भुला दिया हमें,पर भूल नहीं पाएंगे,
कहा था मैंने, हम याद बहुत आएंगे..।।
 कहा था मैंने 
मगर तुम कहाँ मानने वाले।
अब भुगतो।

एक ऐसी ही बातचीत दर्ज करें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#कहाथामैंने
कि रासायनिक प्रयोगशाला बिना पूछे प्रयोग न करो,
अब जल गई हो तो भुगतो....
 कहा था मैंने 
मगर तुम कहाँ मानने वाले।
अब भुगतो।

एक ऐसी ही बातचीत दर्ज करें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#कहाथामैंने
कि रासायनिक प्रयोगशाला बिना पूछे प्रयोग न करो,
अब जल गई हो तो भुगतो....
 कहा था मैंने 
मगर तुम कहाँ मानने वाले।
अब भुगतो।

एक ऐसी ही बातचीत दर्ज करें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#कहाथामैंने
दूरी बना ले, बेहतर है।
यूं दो पल की खुशी देकर ले लेना..
क्या जान लेने से कम है। कहा था मैंने 
मगर तुम कहाँ मानने वाले।
अब भुगतो।

एक ऐसी ही बातचीत दर्ज करें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#कहाथामैंने
दूरी बना ले, बेहतर है।
यूं दो पल की खुशी देकर ले लेना..
क्या जान लेने से कम है। कहा था मैंने 
मगर तुम कहाँ मानने वाले।
अब भुगतो।

एक ऐसी ही बातचीत दर्ज करें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#कहाथामैंने
akash4957200351167

Akash

New Creator
कहा था मैंने
मौहब्बत रोग है
तुम खेल समझे थे
सुना है अब अकेले में
तुम्हारी आँखें भी
झिलमिलाती है
हम तुम्हें भूल जाएंगे
यह हौसला रखना 
पुरानी आदत है न 
ज़रा मुश्किल से जाती है कहा था मैंने 
मगर तुम कहाँ मानने वाले।
अब भुगतो।

एक ऐसी ही बातचीत दर्ज करें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#कहाथामैंने
कहा था मैंने
मौहब्बत रोग है
तुम खेल समझे थे
सुना है अब अकेले में
तुम्हारी आँखें भी
झिलमिलाती है
हम तुम्हें भूल जाएंगे
यह हौसला रखना 
पुरानी आदत है न 
ज़रा मुश्किल से जाती है कहा था मैंने 
मगर तुम कहाँ मानने वाले।
अब भुगतो।

एक ऐसी ही बातचीत दर्ज करें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#कहाथामैंने